चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने थाने से बाहर निकलते समय भोजपुरी गाने पर दबंग स्टाइल में रील बनाई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने लगी। जानकारी के मुताबिक, युवक ने चौबेपुर थाने से बाहर निकलते हुए फिल्मी अंदाज में वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संबंधित युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों युवकों से कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी करवाया। पुलिस का कहना है कि थाने जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह का आचरण अनुशासनहीनता है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है और फिलहाल दोनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।