स्वास्थ्य विभाग में तैनात एएनएम (महिला स्वास्थ्यकर्मी) ने वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और पीएचसी केंद्र के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उससे शासनादेश के विरुद्ध कार्य करवाए जाते थे और विरोध करने पर उसका मनमाने ढंग से स्थानांतरण कर दिया गया।एएनएम ने आरोप लगाया कि शासन के आदेश के बावजूद उसका स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर अभद्र भाषा और बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़िता ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उसने पुलिस कमिश्नर को पत्रक सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Trending