विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शौर्या फाउंडेशन की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। फाउंडेशन की टीम ने बैनर, पोस्टर, योग और मेडिटेशन के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया।इस अवसर पर मौर्या फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनिमेष कुमार और जया दीक्षित ने कहा कि “अधिकांश बीमारियाँ हमारे मानसिक असंतुलन और तनाव के कारण ही उत्पन्न होती हैं। हमारा सेंटर पिछले कई वर्षों से वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में विकासात्मक रूप से पिछड़े बच्चों के साथ काम कर रहा है।
ऐसे बच्चों के माता-पिता अक्सर उनके इलाज, प्रशिक्षण और शिक्षा को लेकर तनाव और अवसाद का शिकार हो जाते हैं।”उन्होंने बताया कि इन समस्याओं से निपटने के लिए अभिभावकों को नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार, योग, व्यायाम, पर्याप्त नींद और सकारात्मक सोच अपनाने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में विशेष रूप से पुरुषों की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में हिमांशु, विवेक, नीता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

