प्रहलादघाट स्थित बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चेस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुष मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’ ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के उपप्रबंधक मंजुल पाण्डेय एवं मुकुल पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। टूर्नामेंट में वाराणसी के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के कुल 310 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इनमें कई विद्यालय शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन वाराणसी चेस एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने किया। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 6 राउंड में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विजय हासिल करनी थी। टूर्नामेंट को विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर एवं आयोजन सचिव तरुण मिश्रा के निर्देशन में अत्यंत सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।चेस टूर्नामेंट की इस सफल मेजबानी ने स्कूल में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।

