गोरखपुर में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 40 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने पहले दोस्त को न्यूड किया, फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर धड़ से अलग किया और दोनों को अलग-अलग जगह फेंककर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक, मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे और दोनों के बीच 40 हजार रुपए का लेन-देन था।
पैसों के विवाद को लेकर कई दिनों से दोनों में तनाव चल रहा था। आरोपी ने बताया कि वह मौके की तलाश में था। मौका मिलते ही उसने दोस्त पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के कपड़े उतार दिए ताकि पहचान करना मुश्किल हो सके। इसके बाद उसने सिर को अलग कर करीब 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया, जबकि धड़ को दूसरी दिशा में छोड़कर फरार हो गया।शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पूरी घटना का कबूलनामा कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।मृतक की पहचान होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Tags
Trending

