वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश आज दूल्हे के रूप में सबके सामने आए। पारंपरिक शेरवानी, साफा और हाथ में चांदी की छड़ी थामे जब वे घोड़ी पर सवार हुए, तो पूरा माहौल जयकारों से गूंज उठा। बारात वृंदावन से जयपुर के लिए रवाना हुई, जहां उनका विवाह बड़ी धूमधाम से होना है।बारात में भक्तों, परिवार वालों और उनके अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
संगीत बैंड, ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के बीच निकल रही बारात किसी रॉयल शादी से कम नहीं लग रही थी। इंद्रेश के मंचीय व्यक्तित्व की तरह उनका वेडिंग लुक भी राजसी अंदाज़ में नजर आया।परिवार के अनुसार, दुल्हनिया जयपुर की संस्कारी और शिक्षित परिवार से हैं। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। जल्द ही जयपुर में सात फेरे होंगे, जिसके बाद दोनों पक्ष वृंदावन में आशीर्वाद समारोह भी करेंगे।बारात में पारंपरिक ब्रज वाद्यों की धुनें लगातार बजती रहीं।घुड़चढ़ी के दौरान भक्तों ने ‘राधे-राधे’ के जयकारे लगाए।सोशल मीडिया पर दूल्हे राजा इंद्रेश की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

