विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को राज्य पुरस्कार प्रदान किए।कार्यक्रम के दौरान स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला को "दिव्यंगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति" के रूप में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान शुक्ला के लंबे समय से प्रदेशभर में दिव्यांगजन के खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, रोजगार और सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किए गए बहुआयामी प्रयासों की स्वीकृति है।
शुक्ला स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के माध्यम से हज़ारों-लाखों दिव्यांगजन बच्चों एवं युवाओं को प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और सामाजिक सहभागिता के अवसर उपलब्ध कराते हुए उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।सम्मान ग्रहण करने के बाद मुकेश शुक्ला ने कहा—"मैं माननीय मुख्यमंत्री जी और उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी दिव्यांगजन साथियों, उनके अभिभावकों, मार्गदर्शकों और हमारी संस्था से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का है, जिन्होंने मुझे निरंतर सेवा करने की प्रेरणा दी।"उन्होंने यह भी कहा कि देश के लगभग दस प्रतिशत दिव्यांग जनों की सक्रिय भागीदारी के बिना विकसित भारत का लक्ष्य अधूरा है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति व संस्था को प्रतिवर्ष दिव्यांगता के क्षेत्र में एक ठोस कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे आने वाले वर्षों में दिव्यांगजन और अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकें।इस अवसर पर शुक्ला ने अपना सम्मान अपने माता-पिता, स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड़ड़ा तथा सभी दिव्यांगजन खिलाड़ियों को समर्पित किया, जिन्होंने उन्हें सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें समाज के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगा।
Tags
Trending

