लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र की स्प्रिंग गार्डन कॉलोनी में आधी रात को तेज आवाज में गाना बजा रहे युवकों को टोकना पड़ोसी दंपती को भारी पड़ गया। गाने की आवाज कम करने की बात कहने पर नशे में धुत चार युवक दंपती के घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।कॉलोनी निवासी मीरा प्रजापति के मुताबिक, उनके पड़ोस में चार युवक किराए पर रहते हैं। 1 दिसंबर की देर रात यह युवक शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे और तेज आवाज में गाने बजा रहे थे।
रात करीब 3:30 बजे शोर कम करने की बात पर युवक भड़क गए और घर में घुस आए।आरोप है कि चारों युवकों ने घर में घुसकर मीरा प्रजापति के पति और बेटे के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पति के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और काफी खून बहा। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले यही युवक उनकी बेटी से भी बदसलूकी करने की कोशिश कर चुके थे।परिजनों ने बताया कि हमले के दौरान आरोपी युवक लगातार गाली-गलौज कर रहे थे और उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

