लालपुर–पाण्डेयपुर में नव-निर्मित थाना भवन का पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने लालपुर–पाण्डेयपुर थाने के नव-निर्मित भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भवन की निर्माण गुणवत्ता, कार्य प्रगति और संरचना का विस्तृत निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।

उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सोशल मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि नए भवन के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस कार्य व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post