मुकेश अंबानी के बेटे पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन
उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों काफी चर्चा में है. अनंत अंबानी की हाल ही में बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से उनकी सगाई हुई है. सगाई के बाद उनकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इन सबके बीच मंगलवार को अनंत अंबानी अचानक से धर्म नगरी वाराणसी पहुंचे .मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी यहां बड़े ही गुपचुप तरीके से आए. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस संदर्भ में मंदिर प्रशासन को भी बाद में जानकारी हुई है. फिलहाल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में लगभग 20 मिनट तक विशेष पूजन कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया.रात लगभग 8:45 बजे के आसपास अनंत अंबानी की गाड़ियों का काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के छत्ता द्वार पर पहुंचा था. यहां से अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत की गाड़ी विश्वनाथ धाम परिसर में पहुंची. जबकि बाकी गाड़ियों को बाहर ही रोका गया था. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि मंदिर के अंदर उन्होंने विशेष पूजन की। इस संदर्भ में पहले से मंदिर प्रशासन को भी कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई थी.जिसकी वजह से कुछ खास तैयारियां नहीं की गई थी. वह(अनंत अंबानी) आए और उन्होंने मंदिर में रात को संपन्न होने वाली शयन आरती से पहले विशेष पूजन संपन्न किया. दो ब्राह्मणों की मौजूदगी में बाबा विश्वनाथ के गर्भ ग्रह के अंदर उन्होंने विधिवत पूजन किया. पुजारियों ने उन्हें रुद्राक्ष की माला, बाबा का अंगवस्त्रम और चंदन के साथ प्रसाद भी भेंट किया है. बाबा विश्वनाथ की तस्वीर और प्रसाद के रूप में उन्हें पंच मेवे के लड्डू भी दिए गए हैं. फिलहाल बाहर निकलने के बाद हाई सिक्योरिटी के कारण वहां मौजूद लोगों को भी अनंत की तस्वीरें नहीं लेने दी गईं.