थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा कमलगढहा क्षेत्र अन्तर्गत मकान के द्वितीय तल पर मिले शव का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल व प्रकाश में आये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा अब्दुल सलाम द्वारा स्वयं के भाई मृतक मो0 इकराम का शव 27.01.2023 को कमलगढहा स्थित मकान के द्वितीय तल पर मिलने तथा उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका के सम्बन्ध में प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही के तहत मुखबिर की सूचना तथा बयान के आधार पर अभियुक्त नुरुल हसन उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान मृतक की स्वयं हत्या करने की बात स्वीकार की है ।
Tags
Trending