काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया की आशीष नामदेव नाम का लड़का जिसने कल जहर खा कर आत्म हत्या कर ली है लड़कों ने कारण बताया की आशीष रात में कोई दवा लेता था जिससे उसे सुबह उठने में दिक्कत होती थी जिस वजह से आशीष की 1या कभी कभी 2 क्लास छूट जाती थी जिस वजह से उसकी अटेंडेंस 70%से कम थी जिस वजह से उसे परीक्षा में बैठने नही दिया गया ।
लड़कों ने बताया की पहले भी कई लोगों की क्लास छूट जाती थी अगले दिन एप्लीकेशन देकर एग्जाम दे लेते थे ।बच्चों ने बताया की हमारी यही मांग है की अटेंडेस की वजह से किसी को एग्जाम से न रोका जाए हमारी यही कई छोटी मांग है हमारे एग्जाम में गैप भी नही दी गई है पहले तैयारी के लिए 4 से 5 दिन का गैप मिल जाता था
Tags
Trending