सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी

 पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे वाराणसी:बोले- टाई-सूट पहन कर जाओ, बीजेपी MOU करा लेगी

लखनऊ में 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस आयोजन पर तंज कसा। इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठाए और कहा कि भाजपा वालों को यदि कोई सूट पहनकर टाई लगाकर दिख जाए तो यह उससे भी एमओयू साइन करा लेंगे। इस समिट के बहाने जनता को धोखा दिया जा रहा है। 



बलिया और गाजीपुर में कार्यक्रम के बाद देर शाम बनारस लौटे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर नगर स्थित पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्व. प्रदीप बजाज के घर गए। परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही कहा कि प्रदीप बजाज से पुराने संबंध थे। उनसे नेताजी ने परिचय करवाया था। इसके बाद पत्रकारों से बात की और इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन पर सवाल उठाए।



उन्होंने कहा कि पिछले समिट की घोषणाएं अभी तक जमीन पर नहीं उतरी हैं। सरकार के मंत्री अमेरिका, ब्राजील, यूरोप, लंदन, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया तक गए। निवेश नहीं मिला तो देश के अलग-अलग शहरों में जा पहुंचे। बनारस में भी उद्यमियों से एमओयू पर हस्ताक्षर करवा लिया होगा। सरकार बताए किस औद्योगिक नीति के तहत निवेश कराया जा रहा है। उद्यमियों को कितनी छूट दी जा रही है। 



सपा प्रमुख ने कहा कि सवाल यह है कि क्योटो बना की नहीं बना।  गूगल करके देखिए क्योटो कैसा है और आपका वाराणसी कैसा है। ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में जाने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि  उनकी बात क्यों करते हो। शिवपाल के सवाल पर कहा कि वे पार्टी में आ गए हैं। संगठन में शामिल हैं। इसलिए उस पर बहुत चर्चा नहीं है। 

गंगा सफाई के नाम पर पानी में बह गया पैसा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा सफाई पर सवाल खड़े किए और कहा कि नमामि गंगा में बताओ गंगा मां साफ हुई क्या, गंगा सफाई को लेकर के कितना पैसा पानी में बह गया। उन्होंने गंगा विलास क्रूज की याद दिलाते हुए कहा कि मैंने पूछा था कि इसमें बार है या नहीं, मगर जवाब ही नहीं मिला।  उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि लोक भवन सपा सरकार ने बनवाया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उद्घाटन किया था। इसी परिसर में मुख्यमंत्री बैठते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगा दी। जिस स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने शपथ ली, वह भी सपा की देन है।



रामचरितमानस के सवाल पर बोले- यह बहस बहुत लंबी

लखनऊ में लक्ष्मण की प्रतिमा लगवाने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि जो आपने नहीं देखा, वो मैंने देखा है। सपा सरकार में बने एक्सप्रेस वे से ट्रक में प्रतिमा लाई गई थी। रामचरितमानस के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि बहस बहुत लंबी है। यह लड़ाई 5000 साल पुरानी है। समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना पर लड़ेगी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post