स्वामी हरसेवानन्द स्कूल के 12वीं के बच्चों का सम्पन्न हुआ विदाई समारोह
स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट, रमना, में मंगलवार को 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ विज्ञान एवं कामर्स के छात्रों को स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने स्मृति चिह्न देकर विदा किया। इससे पहले कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया। रोरी और चन्दन का माथे पर तिलक लगाकर सभी सीनयर्स का अभिनन्दन किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ जिसमे एक से बढ़कर एक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति हुयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह ने दियाकक्षा 12 के छात्रों में मोस्ट डिस्सप्लिन्ड - संजीव व खुश्बू स्टूडियस स्वप्निल, मोस्ट इनोसेन्ट सुहानी तिवारी व मनिष यादव, मिस व मिस्टर फेयरवेल- मुस्कान व निखिल प्रताप तथा मोस्ट क्रिएटिव आदिति मिश्रा रहींकार्यक्रम का संचालन योगश राय ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।