अदानी व केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने हल्ला बोला, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा गया और धरना प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंडन बर्ग के रिपोर्ट के बाद अडाणी पर समस्याओं का अंबार लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है कल सदन में राहुल गांधी ने अदानी व प्रधानमंत्री के रिश्तो को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कंपनी लगभग 8 सालों पहले 609 विश्व के अमीरों में थी आज वही कंपनी विश्व में दूसरे स्थान पर कैसे पहुंच गई इससे यह जाहिर होता है कि मोदी व अदानी का रिश्ता सबसे करीबी है इसी को लेकर आज वाराणसी में कांग्रेसियों ने कचहरी स्थित एसबीआई कार्यालय पर जमकर हल्ला बोला कांग्रेसियों ने कहा कि यदि अदानी 609 नंबर से पूरे विश्व में दूसरे अमीरों में आ सकते हैं यह फार्मूला देश के आम लोगों को क्यों नहीं बताया जा रहा जिससे कि देश के आम लोगों में भी बेरोजगारी गरीबी दूर हो व रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके