वाराणसी के तिलभांडेश्वर मुहल्ले में बाबा तिलभांडेश्वर महादेव का मन्दिर सदियों पुराना है यहां जो भी अपनी मुरादे लेकर आता है उसे तिलभांडेश्वर महादेव अवश्य पूरा करते है ऐसा मानना है कि विशाल पिंड जो है वह प्रतिदिन तिल भर बढ़ता है शिवरात्रि पर पर यहां शहर से लेकर दूर दूर से श्रदालुओ का जल चढ़ाने के लिए ताता लगा रहता है
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन के साथ मन्दिर परिवार भी सहयोग में लगा रहता है जिससे आये हुए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो रंग रोगन से लेकर सफाई व सजावट भी अपने कार्यो में लगभग पूरा हो रहा है मन्दिर के पुजारी ने इस मंदिर के महत्व को विस्तार से बताया यह मन्दिर काशी खण्ड में भी वर्णित है इस मंदिर में पहुँचते ही अलग अनुभूति होती है
Tags
Trending