स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की बनपुरवा शाखा में विदाई एवं आशीर्वाद समारोह हुआ आयोजित

 प्रतिभा की तलवार से परीक्षा के डर का करें संहार बाबा प्रकाशध्यानानन्द वाराणसी। "परिश्रम और ईमानदारी व्यक्तित्व निर्माण की ऐसी महत्वपूर्ण विशेषता है जो कठिन से कठिन लक्ष्य को भेद डालती है, व्यक्ति में विशेष प्रतिभा निखर आती है। उसी प्रतिभा की तलवार से अज्ञान के मार्ग प्रशस्त करते हुए परीक्षा के डर से बाहर आएं और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करें. यह उद्गार व्यक्त किया प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवा के 12वीं के छात्र-छात्राओं के बिदाई एवं आशीर्वाद समारोह का-



ग्यारहवीं के बच्चों ने शानदार आयोजन अपने सीनियर्स के लिए अभिनन्दन' थीम के अन्तर्गत किया जिसमें नृत्य संगीत एवं अभिनय से सम्मोहित कर लिया। सभी बारहवीं के छात्र-छात्राओं को शुभकामना पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।  सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्यालयी प्रेरणास्रोत स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात् ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० अजय कुमार चौबे ने कहा कि परीक्षा में धैर्य, सावधानी, समय प्रबन्धन, और लेखन कौशल जैसी वारीकियों का ध्यान रखकर अच्छे अंक भी लाये जा सकते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया जा सकता है।  स्वागत भाषण निखिल कुमार तथा संचालन ऋषि व वर्षा ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन, छात्रावास अधीक्षक ले० एम.एस. यादव ने किया। समारोह में सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post