गैंगस्टर मामले में बसपा सांसद अतुल समेत दो पर आरोप तय

 


 बसपा सांसद अतुल राय समेत दो पर गैंगस्टर मामले में आरोप तय



वाराणसी। गैंगस्टर मामले में घोसी (मऊ) से बसपा सांसद अतुल राय व सुजीत सिंह बेलवा के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। सुनवाई की अगली तिथि 22 फरवरी तय की गई है। प्रयागराज की नैनी जेल में बंद सांसद राय की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। वहीं, सुजीत सिंह बेलवा अधिवक्ता के जरिये पेश हुआ। अतुल राय व सुजीत सिंह बेलवा के खिलाफ लंका थाने में 2017 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत की तरफ से टिप्पणी भी की गई, कहा गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद दोनों ने गिरोह बना रखा है। खुद को और गिरोह के सदस्यों को अनुचित आर्थिक व भौतिक लाभ नड़ दिलाने के लिए भारतीय दंड संहिता में वर्णित अपराध के अभ्यस्त हैं। अदालत में दोनों ने आरोपों को मानने से इन्कार किया और ट्रायल की मांग रखी। अभियोजन की तरफ से एडीजीसी विनय सिंह अदालत में मौजूद रहे। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post