काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नर्सिंग के छात्रावास के छात्रों द्वारा धरना दीया जा रहा छात्र विगत 3 दिनों से धरने पर बैठे हैं ऐसे में बुधवार को एक छात्र की तबियत बिगड़ गई
यह छात्र सभी कामकाज छोड़कर अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं छात्रों का कहना है कि B.Sc. नर्सिग के तृतिय वर्ष छात्रों के 24 छात्रों को रुहिया MH छात्रावास में कमरा आंवटित कर शेष 18 छात्रों को प्रतीक्षा सूची में खाली कमरों के उपलब्ध होने के पश्चात भी रखा गया है। तमाम वार्तालाप एवं पत्राचार के पश्चात शेष 18 छात्रो को कमरा नही दिया गया तथा खाली कमरों को रातों रात प्रशासन द्वारा आवंटित कर दिया गया है। छात्रों को 13150 रुपये 2nternship का Stipend प्राप्त होता है परन्तु छात्रों को एक वर्ष के पश्चात भी नहीं प्राप्त हो सका है।
छात्रों का कहना था कि हमने संदर्भ में कई बार वार्तालाप की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसे में हम धरना देने हेतु बाद हैं उनका कहना था कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है अब तक धरना जारी रहेगा