गवरजा माता उत्सव समिति द्वारा माँ गवरजा की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

 गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से गोलघर स्थित काशी गोशाला से मां गवरजा की शोभायात्रा निकाली गई रथारुढ़ गणपति देवता दूसरे रथ पर मां गणगौर की झांकी सजाई गई। शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ ही ढोल-तासे और वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रद्धालु थिरके गीत- भजनों के साथ ही जयघोष करते चल रहे थे । वही राधा-कृष्ण की रास रचाते मनोरम झांकी और फूलों की होली ने मन मोह लिया नंदी पर सवार भोलेनाथ के स्वरूप ने सभी को भाव विभोर कर दिया विभिन्न सामाजिक संगठनों मारवाड़ी युवा मंच गंगा वरुणा अन्नपूर्णा शाखा मारवाड़ी युवा मंच मारवाड़ी युवक संघ के सदस्यों ने फूल बरसाए और मां गंणगौर की आरती उतारी।

यात्रा बुलानाला, नीचीबाग चौक बांसफाटक गोदौलिया व गिरिजाघर होते हुए लक्सा लक्ष्मीकुंड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहां राजस्थानी व हरियाणवी समाज की युवतियों ने महिलाओं ने मां गणगौर की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होली से पखवारे भर घरों में पूजी गई गणगौर को लक्ष्मी कुंड स्थित तालाब में विसर्जित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र प्रमोद बजाज  पंकज मोदी जगदंबा तुलस्यान सुरेश तुलस्यान, नवरतन राठी पवन कुमार अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post