वाराणसी के ठेला-पटरी व्यवसायियों ने दी चेतावनी, जी-20 के नाम पर बंद नहीं हुआ उत्पीड़न तो पीएम मोदी से करेंगे शिकायत

 
वाराणसी। शहर के वेडिंग जोन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में शहर भर के रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल अतिक्रमण प्रभारी अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार को समस्या से अवगत करवाया। जी - 20 के नाम पर नगर निगम के कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए, इस पर रोक लगाने का आग्रह किया। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि नगर निगम वाराणसी द्वारा शहरी सीमा क्षेत्र में कुल 66 वेंडिंग जोन का निर्धारण पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के अंतर्गत किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों द्वारा स्वच्छता मानकों का भरपूर ध्यान रखते हुए वेंडिंग जोन में प्रतिदिन अपना कारोबार कर अपनी आजीविका चलाने वाले रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के साथ जी - 20 समिट के नाम पर लगातार भयावह उत्पीड़न किया जा रहा एवं विधिक कार्रवाई की धमकी देकर कारोबार स्थल से बेदखल किया जा रहा है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निर्धारित वेंडिंग जोन में पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे ना केवल वाराणसी लोकप्रिय  प्रधानमंत्री और वर्तमान सरकार की छवि धूमिल की जा रही है।


उत्पीड़न को लेकर चेतावनी देते हुए समिति के सचिव ने कहा कि तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के अंदर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो आगामी प्रधानमंत्री जी के काशी आगमन पर शहर भर के रेहड़ी पटरी व्यवसायी अपनी दैनिक आजीविका की मांग को लेकर प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपेगा। अपर नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,सुभाष भारद्वाज,रामचंद्र प्रजापति, सुरेंद्र यादव,आदर्श तिवारी,राजेंद्र, मुन्ना खां, फिरोज अहमद,पूजा रामलख्यानी, गीता देवी,पार्वती, विजय यादव,अजीत मिश्रा,नंदू गौड़,मनोज आदि सैकड़ों पटरी व्यवसायी उपस्थित मौजूद रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post