अपना दल (एस) पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के वाराणसी दौरे के सम्बन्ध में मनीष सिंह राष्ट्रीय सचीव ने बताया कि अध्यक्ष जी अपना दल के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय सचिव जवाहिर पटेल का हाल जानने टाटा कैंसर अस्पताल सुन्दरपुर पहुँची
इसके बाद BHU सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आयुर्वेद विभाग में भर्ती जिला अध्यक्ष (विधि मंत्री) गोवर्धन पटेल का हाल चाल जाना और इनके परिजनों से मिलकर हर तरह की सहायता कि बात कही इसी कड़ी में टाटा कैंसर हास्पीटल में वे हास्पीटल के रवैये पर थोड़ा नाराज भी दिखी
उनका कहना था कि जब मै प्रोटोकाल के तरत आई हूँ तब किसी न किसी सीनीयर डाक्टर को रहना चाहिए था जिससे मै अपने मरिज के बारे में कुछ जान एवं समझ सकती मगर कोई सिनीयर डाक्टर उन्हें नहीं मिला और न ही फोन बात हो पाई।
Tags
Trending