मोटर साइकिल से मोबाइल लूट करने वाले 02 अभियुक्तगण को थाना चितईपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

 श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में जरिए मुखबीर खास सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 059/2023 धारा 392 भा0द0वि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. प्रकाश पटेल पुत्र दिनेश कुमार निवासी केदार का पूरा चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष, 2. मनीष पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष को दिनांक 11.04.2023 को वृन्दावन विहार कालोनी खाली मैदान के पास से समय 00.28 बजे  गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


सक्षिप्त विवरण-  दिनांक 10.04.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा मोटरसाइकिल अज्ञात अभियुक्तों द्वारा खुद का मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 059/2023 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था । जिसपर श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने कुशल निर्देशन में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0गण 1. प्रकाश पटेल पुत्र दिनेश कुमार निवासी केदार का पूरा चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष 2. मनीष पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष को दिनांक-11.04.2023 को वृन्दावन विहार कालोनी खाली मैदान के पास से समय 00.28 बजे गिरफ्तार किया गया । 


पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 059/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना  चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

मु0अ0सं0 60/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना  चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

प्रकाश पटेल पुत्र दिनेश कुमार निवासी केदार का पूरा चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष ।

मनीष पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम चितईपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।

गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान– दिनांक 11.04.2023, स्थान- वृन्दावन विहार कालोनी खाली मैदान के पास, समय 00.28 बजे ।

बरामदगी –  

एक अदद मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एफ-23 आसमानी नीला रंग जिसका आई.एम.ई.आई. न0- 352740904742611  व 353531474742613

एक अदद मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस काला रंग जिसका चेचिस न0  MBLHAW126NHM07946 व  इंजन न0 HA11EDNHM04234

एक अदद तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 

उ0नि0 श्री बृजेश कुमार मिश्रा थानाघ्यक्ष थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।

उ0नि0 श्री ईश्वर दयाल दुबे चौकी प्रभारी सुंदरपुर  थाना चितईपुर , कमिश्नरेट वाराणसी ।

उ0नि0 श्री प्रदीप यादव चौकी प्रभारी चितईपुर थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी ।

का0 शिवचन्द बिन्द  थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

का0 नीरज मौर्या थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी

का0 जनार्दन यादव थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी 

का0 ऋषभ सिंह थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी

का0 बिनोद कुमार यादव थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी

का0 सूरज सिंह थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी 

का0 कमल किशोर थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post