एक निजी बैंक की मकबूल आलम रोड शाखा ने नियमावली के तहत सारनाथ निवासी होमगार्ड भोला शर्मा को सैलेरी अकाउंट सुविधा के तहत दुर्घटना बीमा क्लेम के रूप में मृतक की पत्नी रेणु को 30 लाख की राशि का चैक दिया। बैंक के क्लस्टर हेड दीपक झा ने बताया कि उनके बैंक में मृतक स्वर्गीय भोला शर्मा का सैलरी खाता था। उन्होंने बताया ड्यूटी में कार्यरत भोला शर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
इस अवसर पर बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन ने बताया कि बैंक के नियमों के तहत जिस भी होमगार्ड/पुलिस का सैलरी खाता उनकी बैंक में होता है उसका बैंक के द्वारा बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दुर्घटना बीमा किया जाता है। इसी नियम और आर्थिक सुरक्षा के तहत भोला शर्मा का भी 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया था जिसमें मृतक भोला ने अपनी पत्नी रेणु शर्मा को नॉमिनी बना रखा था इसलिए मृतक की पत्नी को दुर्घटना क्लेम देने के लिए 30 लाख रुपये का चेक दिया गया है।