भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में आरोपी माने जा रहे गायक समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस समर सिंह की तलाश में लगी हुई थी गाजियाबाद से इंफॉर्मेशन मिली थी कि समर सिंह के यहां छिपे होने की संभावना है। गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से हमारी टीम के द्वारा समर सिंह को वहां से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद समर सिंह को मेडिकल और ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद वाराणसी पुलिस समर सिंह को वाराणसी लाएगी। समर सिंह के वाराणसी पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी पहुंचने के बाद समर सिंह को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गाजियाबाद से वाराणसी पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लगेगा।
Tags
Trending