दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक काशी आये इस दौरान वे गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में शामिल हुए।
मां गंगा की आरती देख वे अभिभूत हुए व गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा की मां गंगा की आरती देख कर काफी प्रभावित हूँ मै धन्यवाद साथ ही गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने अंगवस्त्रम व प्रसाद देकर स्वागत किया।
Tags
Trending
