दशाश्वमेध क्षेत्र में लगे बैरिकेटिंग से आने वाली दुकानदारी में दिक्कत से व्यापारी काफी परेशान थे इस समय गंगा घाटों पर काफी भीड़ आ रही है व्यापारियो में काफी आक्रोश देखते हुए विधायक नीलकण्ठ तिवारी के आदेश पर बैरिकेटिंग हटा दिया गया।
जिससे व्यापारियो को राहत मिली व्यापारियो ने अपनी खुशी जाहिर की इससे व्यापार में आ रही दिक्कत खत्म हुयी।व्यापारी नेता अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने व्यापारियो की तरफ से आभार प्रकट किया।
Tags
Trending
