कहते हैं कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती ऐसे में हाई स्कूल में वाराणसी के छात्र छात्राओं ने काशी का नाम रोशन किया है। वाराणसी के चिराग कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने यहां से पढ़ कर टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
हाई स्कूल में लाजो यादव ने 93.83, अर्जुन पटेल 93.5 उदय प्रताप सिंह 92.33, ज्योति यादव 92.5 और प्रिया यादव ने 91% अंक हासिल कर काशी के साथ-साथ मां पिता और कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है। तो वही इंटर के परीक्षाफल में मुस्कान उपाध्याय 74.8 नेहा पटेल 74.4 मनोरमा पटेल अभिषेक पटेल और अमन मिश्रा ने अच्छे हासिल कर काशी का मान बढ़ाया है। कोचिंग से पढ़कर अव्वल आए छात्र छात्राओं को डायरेक्टर दीपक मिश्रा और कोचिंग सेंटर के अध्यापकों ने मुंह मीठा करा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान अध्यापक अवनीश मिश्रा आनंद पटेल अजीत पटेल ओम प्रकाश यादव , प्रिया मनोज पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।
