दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह के तृतीय निशा गुरुवार को माता शीतला के भव्य श्रृंगार पूजन आरती भजन के साथ प्रारंभ हुई। माता शीतला को पंचामृत से स्नान कराकर नूतन वस्त्र आभूषण रजत छत्र लगा कर के मनीष पांडेय, पं अभय पांडेय ने षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया। पं अविनाश पांडेय ने आरती उतारी।
भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में तृतीय निशा का शुभारंभ दुर्गा प्रसन्ना के शहनाई वादन से हुआ। पं दुर्गा प्रसन्ना व साथी कलाकारों ने देवी गीत और सोहर की धुन बजाकर अपनी हाजिरी लगाई। मिर्जापुर के मनीष शर्मा ने शिव स्तुति के साथ पारंपरिक कथक नृत्य प्रस्तुत करते हुए देवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर हाजिरी लगाई। हारमोनियम व गायन पर गौरव मिश्र सितार पर पं ध्रुवनाथ मिश्र तबले पर पारस मिश्र ने कुशल संगत किया।सनी मिश्रा, ओम तिवारी मिर्जापुर के लोक गायक मटुक सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, पुनीत कृष्ण जेटली आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। तबले पर हंसराज बलराम मिश्र गौरीश श्रीवास्तव ढोलक पर बबलू मिश्रा व विशाल बैंजो पर पप्पू पैड पर साहिल ने कुशल संगत किया।
Tags
Trending