पोषण उत्सव में सांसद व भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने की शिरकत

 भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित वाराणसी में पोषण उत्सव संपन्न हुआ। हरहुआ स्थित कृषक इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय पोषण मेले के समापन समारोह में आजमगढ़ के सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल उर्फ निरहुआ शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने अपने गीतों से समा बांध दिया। वहीं अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ को देखने और सुनने के  लिए बड़ी संख्या में लोग पोषण मेले में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने देश के मौजूदा राजनैतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे। राहुल गांधी के आवास को खाली कराए जाने पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि राहुल गांधी खुद ही बोलते हैं कि उनके पास घर नहीं है, आप जो बोलते हैं यूनिवर्स सब सुनता है। मैंने 20 वर्ष पहले बोला था कि गांव की आवाज जाकर दिल्ली में उठाएंगे, मैं उस समय जानता भी नहीं था और भगवान सुन रहे थे मुझे वहां पहुंचा दिया। कुछ दिन पहले राहुल गांधी भी बोल रहे थे कि उनके पास घर नहीं है और अब देखिए बेघर हो गए । राहुल गांधी बहुत कंफ्यूज है, वह कहना क्या चाहते हैं उन्हें समझ में नहीं आता। 

शिवपाल यादव के द्वारा बीजेपी में सबसे ज्यादा गुंडे होने की बात कहे जाने पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि जो लोग हताश और निराश हो जाते हैं वह ऐसे ही बात करते हैं। देश और प्रदेश में सब कुछ अच्छा हो रहा है, इसलिए विपक्ष के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। विपक्ष के द्वारा कई स्थानों पर हुए दंगे को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराए जाने पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बनाने में लगी हुई है। जग जाहिर है कि जहां-जहां विपक्ष की सरकार रहती है, वहां-वहां इस प्रकार की वह घटना करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है और कमल खिलता है तो इसका साक्षात उदाहरण आजमगढ़ है, जहां लक्ष्मी जी आ गई है। आजमगढ़ में अब तेजी से विकास हो रहा है, जिले में विश्वविद्यालय बन रहा है, एयरपोर्ट बन रहा है। 7 अप्रैल को आजमगढ़ के छोटे से गांव हरिहरपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री आ रहे हैं। जहां संगीत महाविद्यालय बनवाए जाने की कवायत हो रही है। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post