20वीं राष्ट्रीय ट्रिपल ओ संगोष्ठी 2023 का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आगाज हुआ।सम्मेलन का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया और इंडियन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजिस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। भारत भर से लगभग 600 वरिष्ठ डॉक्टरों और छात्रों ने दो दिवसीय उत्सव में भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रोफेसर दिब्येंदु मजूमदार,अध्यक्ष डीसीआई और प्रो. वी. के. शुक्ला, रेक्टर बीएचयू, प्रो. एस. के. सिंह, निदेशक, आईएमएस बीएचयू, प्रो. विनय कुमार श्रीवास्तव, डीन, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय जैसे अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
भारत में रोगी की देखभाल में सुधार के लिए गंभीर वर्ग तीन विकृति के प्रबंधन में सर्जरी जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।इस दौरान डॉ अजय कुमार, डॉ निशा गुप्ता, डॉ हर्षा, डॉ नेहा साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending