आर्य महिला पीजी कॉलेज मे पुरातन छात्र समागम उमंग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ममता टंडन रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे अंकिता तिवारी डॉक्टर रविंद्र पटेल डॉक्टर रामानंद कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वाग्देवी तथा अन्य ऋषियों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं कुलगीत की प्रस्तुति के साथ हुआ।
इसके बाद प्रोफेसर बिंदु लाहिरी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। वार्षिक रिपोर्ट का वाचन डॉ नमिता सिन्हा ने किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई वही पुरातन छात्राओं ने अपनी स्मृतियों को साझा किया। प्राचार्या प्रो. रचना दुबे, डॉ.अन्नपूर्णा दीक्षित, प्रो. जया मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।