वाराणसी में समाजवादी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह जी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि चुनाव में जमीनी स्तर के मुद्दे उनके रहेंगे।
नगर निगम के माध्यम से बिजली, पानी और सड़क की जो खामियां है उसे प्राथमिक रूप से दूर करने का काम वह करेंगे। डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि गंगा आज भी प्रदूषित है और इसके लिए लाखों करोड़ों रुपया खर्च हो गए लेकिन अभी तक जिस तरीके से गंगा की सफाई होनी चाहिए थी उस प्रकार से गंगा साफ नहीं हो पाई हैं।