वाराणसी। उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में वाराणसी के जिला जेल में निरुद्ध 6 कैदियों ने भी परीक्षा दी थी। इनमे से एक कैदी ने हाई स्कूल और चार कैदी परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए एग्जाम रिजल्ट और लिस्ट के अनुसार एक परीक्षार्थी ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी और पास हुआ। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5 कैदियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 4 कैदी पास हुए हैं और एक फेल हो गया है। ऐसे में जहां वाराणसी जेल का परीक्षा में रिजल्ट हाई स्कूल में शत प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का रिजल्ट 80 प्रतिशत रहा।
Tags
Trending
