वाराणसी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अब सारी पार्टियों के अलावा निर्दल प्रत्यासी जो अपने-अपने पार्टियों से असंतुष्ट रहे ने अब निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना-अपना चुनावी कार्यालय खोलकर चुनाव प्रचार अपने अंदाज में कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोपाल यादव पूर्व प्रधानपति वार्ड न0 33 करौदी ने करौंदी जनार्दन सिंह कटरा में अपने कार्यालय का उद्घाटन करौंदी के पूर्व प्रधान दीपक अंबेडकर बस्ती से करवाया है ।
इसी कड़ी में गोपाल यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमने पाँच साल नासीरपुर में विकास कार्य किया है वहाँ रोड और रोड लाइट आदि देख सकते हैं सफाई और दवा छिडकाव आदि हमेशा करवाता रहा हूँ उन्होंने आगे बताया कि मैने बहुत विकास किया है परन्तु कुछ काम छुट गया है उसी कार्य को पूर्ण कराने के लिए कार्य करेंगे हमारे यहाँ पेयजल एवं सीवर मुख्य समस्या है यहाँ गाँव में लोगों को शुद्ध पेयजल एवं सीवर की समस्या से निजात दिलाना एवं यहाँ कुछ गरीब लोगों को आवास मिले, यही मेरी पहली प्राथमीकता है।