नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर ६६ और मध्यमेश्वर से भाजपा की ओर से अशोक कुमार उर्फ संतोष सैनी मैदान में है उन्होंने मंगलवार को बैठक की और क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की। उनका कहना था कि क्षेत्र स्मार्ट सिटी सहित सरकार की कई योजनाओ से वंचित है।
ऐसे मे यदि जनता मुझे मौका देती है तो मै क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओ से जनता को लाभांवित करूँगा।वार्ड नंबर 83 पियरी कला से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने वोट की अपील की
वार्ड नंबर 83 पियरी कला से भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी राजीव सिंह ने जनता से वोट की अपील की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी कार्य काफी अच्छे हुए हैं उन्हीं कार्यों को और बेहतर तरीके से गति देने का वह कार्य करेंगे इसलिए जनता उन्हें एक बार अवश्य मौका दे।
