हैदराबाद से काशी चल कर आये भाग्यनगर अय्यप्पा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 12 दिवसीय पुष्कर मेले के उपलक्ष्य में दशाश्वमेध घाट पर चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए घाटो पर आए हजारों श्रदालुओ के लिए लस्सी व शर्बत का वितरण किया गया।
जिसमें हैदराबाद से चल कर आये लोगो को यहां यह कार्य करके काफी खुशी मिली। इस कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, राजू, वेंकटेश सहित दर्जनों लोग सेवा में लगे रहे ।