सृजन सामाजिक विकास न्यास की पहल पर दशाश्वमेध घाट पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिलाओं हेतु एक सेट यानी दो चेंजिंग रूम स्थापित किए गए। इस दौरान सृजन सामाजिक विकास न्यास के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुविधा को देखते हुए हमने 10 घाट चिन्हित किए हैं
जहां पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी अब तक 5 घाटों पर चेंजिंग रूम लगाए जा चुके हैं उनका कहना था कि यदि आगे नगर निगम या सरकार की ओर से चेंजिंग रूम लगाया जाता है तो ठीक है अन्यथा हम समस्त घाटों पर यह व्यवस्था करेंगे।