वाराणसी में 74 वां राजस्थान दिवस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू में कार्यरत नर्सिंग ऑफीसर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और राजस्थान का एक संगम देखने को मिला। दोनों ही राज्यों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वही राजस्थान के व्यंजनों का स्वाद भी यहां लोग चखते नजर आए।कार्यक्रम के आयोजक मंडल के बाबूलाल ने बताया कि हम सभी बीएचयू में कार्यरत राजस्थानवासी 74वां राजस्थान दिवस मना रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान से आए हुए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। और इस आयोजन में राजस्थान से आए हुए महाराज खाना बना रहे हैं।
इस कार्यक्रम में आने वाले सभी परिवार के लोग राजस्थानी पोशाक नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि काशीवासी भी राजस्थानी रंग में रंग गये है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के गुप्ता ने इस आयोजन के लिए सभी राजस्थानी वासियों को शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में काशी वासियों के साथ-साथ राजस्थान के भी निवासी पहुंचे हुए हैं।
Tags
Trending