वाराणसी में नगर निगम पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहा है। एक तरफ जी20 को लेकर पूरे शहर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं नगर निगम अतिक्रमण को हटाने के लिए महा अभियान चला रही है। इसी क्रम में भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद ने अस्सी घाट से केदार घाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद ने कहा कि घाट पर दुकान लगाने वालों को कई बार हिदायत दी गई है कि वह घाट छोड़कर अन्य निश्चित स्थान पर अपनी दुकानों को लगाए लेकिन हिदायत देने के बाद भी यह लोग दुकान लगा रहे हैं। यह अंतिम चेतावनी इन सभी दुकानदारों को दिया जा रही है कुछ दुकानदारों के सामानों को भी जप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि काशी के घाटों पर आने वाले पर्यटक घाटों की सुंदरता को नहीं देख पाते हैं क्योंकि यहां पर इस तरह से अतिक्रमण हो गया है जिसको लेकर यह आखरी चेतावनी इन सभी दुकानदारों को दी जा रही है अगर इसके बाद भी या दुकानदार नहीं मानते हैं तो कड़ी कार्रवाई इनके ऊपर की जाएगी।
जितेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि G20 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के घाटों का सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। घाट पर पेंटिंग बनाए जाएंगे एवं कुछ G20 से जुड़े पोस्टर भी लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिससे काशी आने वाले पर्यटकों को काशी की भव्यता और दिव्यता का एक एहसास मिले।
Tags
Trending