थाना भेलपुर पुलिस द्वारा घर से चोरी हुए 5,30,000/- रूपये के संबंध में पंजीकृत मुकदमे का सफल अनावरण

 थाना भेलपुर पुलिस द्वारा घर से चोरी हुए 5,30,000/- रूपये के संबंध में पंजीकृत मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 1 कुन्दन कुमार 2. संतोष कुमार को गिरफ्तार किया तथा चोरी गये 5.30,000/- रूपये में से 5,25,000/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।


श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.04.2022 को चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर मय हमराह उ0नि० अनुज शुक्ला व फैन्टम 35 के कर्मचारीगण का प्रेमचन्द्र दुबे, का० श्रेयांक श्रीवास्तव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 0145/2023 धारा 380 भा0द0वि० से संबंधित अभियुक्तगण 1. कुन्दन कुमार पुत्र स्व० नन्द कुमार सिंह निवासी ग्रा०+ पोस्ट ढीबर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार उम्र 22 वर्ष 2. सन्तोष कुमार यादव पुत्र सुरेश प्रसाद ताली निवासी ग्रा० झिकटिया पो० मिर्जापुर थाना मिसकौर जिला नवादा बिहार उम्र 30 वर्ष को मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैन्ड के पास से समय करीब 18.10 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक- 10.04.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना भेलूपुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि मैं N.M.AIR SERVICE नाम की कोरियर कम्पनी में काम करता हूँ। दिनांक 06.04.2023 को कम्पनी का पार्सल पार्टी को डिलिवर किया था जिसका पेमेंट दिनांक 07.4.2023 को 5,30,000/- रूपये प्राप्त कर अपने कमरे में बोरी में रखा था जिसके बाद अपने दोस्त के कमरे में खाना बनाने चला गया तथा लौटा तो देखा की कमरे का ताला टुटा हुआ था तथा पैसे टेंपिंग करके बोरे में जहाँ रखा था वहाँ नहीं था जिसके संबंध में थाना भेलूपुर पर मुकदमा दर्ज कराया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-

1. कुन्दन कुमार पुत्र स्व0 नन्द कुमार सिंह निवासी ग्रा०+ पोस्ट ढीबर थाना फतेहपुर जिला गया बिहार उम्र 22 वर्ष

2. सन्तोष कुमार यादव पुत्र सुरेश प्रसाद ताती निवासी ग्रा० झिकटिया पो० मिर्जापुर थाना मिसकार जिला नवादा बिहार उम्र 30 वर्ष ।

अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 145/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी गिरफ्तारी व बरामदगी का दिनांक व समय व स्थान:- दिनांक- 11.04.2023 को मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैन्ड के पास से समय करीब 18.10 बजे

बरामदगी का विवरण.

चोरी किये गये 5,25,000/- रुपये

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरण

1- नि0 श्री रमाकांत दूबे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ0नि0 श्री नीरज ओझा चौकी प्रभारी महमूरगंज थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी

3- उ0नि० अनुज शुक्ला, थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी 

4- का० प्रेमचन्द्र दुबे, थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी।

5. का0 श्रेयांक श्रीवास्तव थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post