यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां अपने मेयर पद के प्रत्याशियों के चयन में लगी हुई हैं। ऐसे में पूर्वांचल की राजनीतिक धुरी वाराणसी में मेयर पद को लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी की ओर से प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी राजेश त्रिवेदी का नाम चर्चा में है।
वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचंडी दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने मेयर पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दिया । कांग्रेस ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव के नाम की घोषणा की है।
अनिल श्रीवास्तव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में की थी। जिसके बाद यह एनएसयूआई के सदस्य बने और उसके बाद से कांग्रेस पार्टी में ही जुड़े रहे।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पार्टी ने हमारे बीच के वरिष्ठ व सक्रिय नेता को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। अनिल श्रीवास्तव एक पार्टी एक निष्ठा के बिंदुओं पर चलते रहे हैं। उनकी निष्ठा व सक्रियता का ही परिणाम है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि पार्टी को उनसे पूरी उम्मीद है कि वह इस पद पर विजयी होंगे। इसके साथ ही जनता से किए गए वादे को पूरा करेंगे।