वाराणसी के दालमंडी इलाके में 60 फीट सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। इसी क्रम में मालिक शाहनवाज खान के मकान को भी ध्वस्त किया जाना था, लेकिन भवन में रह रहे किराएदार द्वारा कमरा खाली न करने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।किराएदार के विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
मौके पर अतुल अंजान त्रिपाठी, के.के. सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी और पीएसी बल तैनात रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शासन की प्राथमिकता में है और सभी प्रभावित लोगों को नियमानुसार सूचना व कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
Tags
Trending


