दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर ध्वस्तीकरण, किराएदार के विरोध से बढ़ी मुश्किलें

वाराणसी के दालमंडी इलाके में 60 फीट सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। इसी क्रम में मालिक शाहनवाज खान के मकान को भी ध्वस्त किया जाना था, लेकिन भवन में रह रहे किराएदार द्वारा कमरा खाली न करने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।किराएदार के विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।


अधिकारियों की समझाइश और सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिरकार तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र में यातायात सुगम बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इसके तहत कई भवनों के साथ-साथ कुछ धार्मिक स्थल भी प्रभावित हो रहे हैं।

मौके पर अतुल अंजान त्रिपाठी, के.के. सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी और पीएसी बल तैनात रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शासन की प्राथमिकता में है और सभी प्रभावित लोगों को नियमानुसार सूचना व कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post