अष्टमी तिथि गुरुवार को पातालेश्वर मंदिर स्थित शीतला माता का भव्य वार्षिक श्रृंगार भजन हवन कीर्तन के साथ मनाया गया। महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली के विग्रह का श्रृंगार गेंदा, गुलाब, बेला के फूल से किया गया। पंचामृत स्नान करा करके गीतकार कन्हैया दुबे व पंकज ने नूतन वस्त्र आभूषण से मां का श्रृंगार किया। पं मिथिलेश उपाध्याय के आचार्यत्व मे 5 वैदिक ब्राह्मणों ने षोडशोपचार विधि से माता का पूजन हवन किया। प्रतिवर्ष वार्षिक श्रृंगार सुख समृद्धि खुशहाली की कामना से क्षेत्रवासी मिलकर करते हैं।
महिलाओं ने कलशा धार लेकर के झंडा बधावा के साथ दशाश्वमेध घाट स्थित माता शीतला के दरबार में हलुवा, घुघरी, फल फूल चढ़ाया। भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं ने देवी गीत पचरा गाया। कार्तिक कृष्णा, कन्हाई, सुरेश ,जुगनू, महेश सहित अनेक लोगों ने पूजा में अपनी सहभागिता की।