मुकिमगंज स्थित नन्देश्वर घाट पर विराजमान शीतला माता का भव्य श्रृंगार व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ की अलौकिक झांकी सजाई गई।
जय जय कार के उद्घोष के साथ श्रदालुओ ने माता का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान भक्तो ने देर रात तक भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Tags
Trending