धर्म कि नगरी काशी इन दिनो नगर निकाय चुनाव के चलते एक दम अपने रंग में रंगी दिख रही है इसी कड़ी में आज करौंदी वार्ड न0 33 में सभी पार्टियों के अलावा निर्दल उम्मीदवारों ने भी हूंकार भरी है। वही भाजपा प्रत्याशी श्याम भूषण शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन करने पार्टी के शीर्ष के नेताओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा कर अपना आर्शिवाद अपने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहे श्याम भूषण शर्मा को दिया।
वहीं हंसराज विश्वकर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि करौंदी वार्ड न0 33 से अपने बहुत अच्छे और बहुत पुराने कार्यकर्ता श्याम भूषण शर्मा पर पार्टी ने विश्वास जताया है और उन पर भरोषा किया है श्याम भूषण शर्मा लगभग 20 वर्षों से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आये है। वही श्याम भूषण शर्मा से बात करने पर उन्होने बताया कि आज कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने किया है।वही क्षेत्र की महिलाओं ने भी इस चुनाव में मोर्चा संभाल रखा है इसी क्रम में शाम होते ही महिलाए भी प्रचार और प्रसार के लिए बढ़ चढ़ कर निकल रही हैं और लोगों को अपनी बातें बता रही हैं।
वार्ड नंबर 91 बंगाली टोला के पार्षद पद के प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
वार्ड नंबर 91 बंगाली टोला के पार्षद पद के प्रत्याशी अमर बोस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्र की पूर्व पार्षद मीनू दास ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजू पाल, विश्वजीत बनर्जी, शंभू डे, चंद्रनाथ मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
