प्रधानमंत्री के अनेको योजनाओं में स्मार्टसिटी योजना के तहत बेनिया बाग पार्क में आकर लोग तारीफ करने से नही चूकते। हरा भरा मैदान छोटे छोटे बच्चो के लिए अनेको झूला चरखी, खाने पीने, घूमने के उत्तम प्रबन्ध देख लोग काफी उत्साहित है शाम होते ही इस पार्क का आनन्द मजा ही अलग रहता है।
दूर दूर से आकर लोग इसका लुफ्त उठाते है। आने वालों ने इस पार्क की जम कर तारीफ की। वही वहां पार्क के संचालकों ने बाहर हो रहे अतिक्रमण से काफी दिक्कत बताया। पार्क के बाहर अनेको ठेला खोंमचा लगने से सड़कों पर दिक्कत हो जाती है कुछ कारण बगल में पार्किंग होना बताया जाता है।
