कैंसर पीड़ित बच्चों के सहायता के लिए ऊर्जा महिला संगठन ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराया। इस दौरान संगठन ने उनके मनोरंजन का भी प्रबंध किया गया है जिसमें बच्चों के लिए मैजिक शो कराया। इसके साथ ही संस्था द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चों के खाने पीने का भी प्रबंध किया गया है। संस्था के अध्यक्ष संजना रूपानी सचिव भूमिका अहूजा कोषाध्यक्ष मैहर चावला ने बच्चों के साथ समय बिताया एवं उनकी एवं उनके माता पिता की हौसला अफ़ज़ाई करी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मैजिक शो का जमकर आनंद लिया तथा तालियां बजाई। बच्चों और परिजनों से संस्था के लोगों ने कहा कि हमारी संस्था इन बच्चों के लिए सदैव खड़ी है जिस भी प्रकार से होगा हम बच्चों के सहयोग के लिए सदैव खड़े रहेंगे। संस्था के लोगों ने बताया कि समय-समय पर हम बच्चों के साथ जुड़ते हैं तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं।इसमें संस्था की महिलाओं का काफ़ी सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रूप से रिया संगीता, मनीषा श्वेता इत्यादि सदस्य उपस्थित रही।
