केन्द्र सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान एनएमपी पर आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का मकसद एनएमपी के सभी स्टेक होल्डर्स के बीच तालमेल बनाना और जोश पैदा करना है। देश में अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे की योजना बनाने और निर्माण के लिए पीएम गतिशक्ति को प्रधानमंत्री ने 13 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च किया था जिससे ईज ऑफ लिविंग के साथ-साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार के लिए मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी को प्रोत्साहन मिला।
कार्यशाला का पहला दिन पीएम गतिशक्ति एनएमपी अपनाने पर केंद्रित था। डीपीआईआईटी में विशेष सचिव सुमिता डावरा और बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास विभाग के प्रधान सचिव अनिल सागर ने कार्यशाला को संबोधित किया।