बड़ी पियरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में आए खराबी के कारण मंगलवार को 50 से 60 घर अंधकार में डूब गया। जब इसकी सूचना विक्की यादव को लगी तो उन्होंने इस बात से क्षेत्रीय जे,ई, को अवगत कराया। जिसका निस्तारण आज बुध्दवार को बिजली विभाग द्वारा कर दिया गया।
तत्काल मौके पर वाहन ट्रांसफार्मर पहुचा। तब क्षेत्रीय लोगो को राहत मिला। विक्की यादव ने बताया कि लगातार दुसरो के सेवा में लग कर कार्य करना हमारा लक्ष्य है ।